बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले अभ्यास पिचों पर विवाद, भारत ने उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा यानी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलर्बन क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा। इससे पहले ही इसकी अभ्यास पिचों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, भारतीय टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम को उपलब्ध कराई गई अभ्यास पिचों में काफी अंतर नजर आया है। इसको लेकर भारतीय टीम प्रबंधन ने नाराजगी जताते हुए पिचों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है।
क्या है पिचों में अंतर?
भारतीय टीम को दी गई पिचों में न तो उछाल है और न ही तेजी है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया को दी गई पिचों में अधिक उछाल के साथ तेजी है और चौथे टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच के समान है। इन पिचों पर अभ्यास के दौरान केएल राहुल की उंगली में चोट लगी है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उछाल की कमी के कारण घुटने में चोट लगी थी। इस भेदभाव पर भारतीय टीम ने नाखुशी जताई है।
पिच क्यूरेटर ने दिया मामले पर स्पष्टीकरण
इस पूरे मामले पर MCG के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा, "हमें भारतीय टीम का कार्यक्रम पहले ही पता चल गया था, लेकिन हम आम तौर पर मैच से 3 दिन पहले मैच आधिरत पिच उपलब्ध कराते हैं। यह नियम सभी टीमों पर लागू होता है।" उन्होंने आगे कहा, "बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए तैयार पिच अभ्यास पिचों से काफी अलग होगी। ऑस्ट्रेलिया को दी गई अभ्यास पिचों में उससे अधिक गति और उछाल है।"
MCG पर कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
पिछले एक दशक में भारतीय टीम का MCG पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है। पिछले 2 टेस्ट में भारत ने मेजबान को हराया है। साल 2014 में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ MCG पर आखिरी टेस्ट 2011 में जीता था। कुल मिलाकर दोनों टीमों ने MCG पर 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से भारत ने 4 जीते और 8 हारे हैं। 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत ने यहां पहला टेस्ट 1977 में जीता था।
वर्तमान में 1-1 से बराबरी पर है सीरीज
बता दें, वर्तमान में यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। इसके बाद ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।