IPL 2021: इस सीजन के लिए क्या हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरियां?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले कुछ सीजनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस सीजन भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। SRH ने पिछले सीजन प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी।
2016 में अपना इकलौता खिताब जीतने वाली SRH एक बार फिर खिताब के करीब पहुंचना चाहेगी और इसे हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं कैसी है SRH की टीम और इस सीजन क्या हैं उनकी मजबूती और कमजोरियां।
समस्या
अच्छे भारतीय बल्लेबाजों की कमी हो सकती है टीम के लिए समस्या
SRH के पास केदार जाधव, रिद्धिमान साहा और मनीष पाण्डेय के रूप में तीन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि, इनके अलावा टीम में अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की कमी देखने को मिलती है।
प्रियम गर्ग ने पिछले सीजन जरूर कुछ प्रभावित किया था, लेकिन अच्छा फिनिशर बनने के लिए उन्हें अभी और अनुभव की जरूरत होगी। निचले क्रम में अच्छे भारतीय बल्लेबाजों की कमी टीम के लिए समस्या बन सकती है।
टॉप ऑर्डर
टॉप ऑर्डर होगी टीम की मजबूती
SRH के पास कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरेस्टो और जेसन रॉय जैसे आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद हैं। केन विलियमसन ने खुद को टॉप से लेकर मिडिल ऑर्डर तक साबित किया है।
चार बेहतरीन विदेशी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की मौजूदगी टीम की मजबूती बन सकती है क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में अच्छा बैकअप किसी भी टीम के लिए काफी अहम चीज होती है।वॉर्नर और बेयरेस्टो ने लगातार SRH को अच्छी शुरुआत दिलाई है।
ऑलराउंडर
टीम में है ऑलराउंडर्स की कमी
SRH के पास इस सीजन के लिए केवल पांच ऑलराउंडर हैं जिसमें दो विदेशी और तीन भारतीय ऑलराउंडर हैं। जेसन होल्डर और मोहम्मद नबी टीम विदेशी ऑलराउंडर होंगे।
विजय शंकर पिछले सीजन फॉर्म और फिटनेस से जूझते नजर आए थे। अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद अभी युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले सीजन उन्होंने प्रभावित किया था।
खास तौर से समद ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ काफी प्रभावित किया था।
गेंदबाजी
गेंदबाजी से एक बार फिर विपक्षियों को परेशान करेगी SRH
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिट हैं और यह SRH के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है। पिछले सीजन भुवनेश्वर की अनुपस्थिति में टी. नटराजन ने अदभुत प्रदर्शन किया था। नटराजन और भुवनेश्वर का एकसाथ खेलना विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बन सकता है।
राशिद खान सीजन दर सीजन टीम के स्टार रहे हैं और मुजीब उर रहमान के आने से पहले से मजबूत SRH की गेंदबाजी और भी मजबूत हुई है।