Page Loader
IPL 2021: इस सीजन के लिए क्या हैं चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूती और कमजोरियां?

IPL 2021: इस सीजन के लिए क्या हैं चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूती और कमजोरियां?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 04, 2021
04:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां संस्करण शुरु होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगातर तैयारियों में लगी है। पिछले सीजन सातवें स्थान पर रहने वाली CSK इस सीजन अच्छी वापसी करना चाहेगी। इस सीजन के लिए टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए कैसी है CSK की टीम और क्या हैं उनकी मजबूती और कमजोरियां।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी हो सकती है CSK की समस्या

कप्तान धोनी को लेकर CSK के पास कुल नौ बल्लेबाज हैं, लेकिन उनके पास तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कमी है। रॉबिन उथप्पा के पिछले सीजन के संघर्ष को सभी ने देखा था तो वहीं चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता है। फाफ डू प्लेसी पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी और साथ ही सुरेश रैना को भी अच्छा करना होगा। अंबाती रायडू के लिए निरंतरता बड़ी चुनौती रहेगी।

ऑलराउंडर

ऑलराउंडर्स होंगे टीम की ताकत

CSK ने इस सीजन के लिए ऑलराउंडर्स को अपनी ताकत बनाया है। उनके पास कुल आठ ऑलराउंडर्स हैं। सैम कर्रन और मोईन अली टीम के सबसे अहम विदेशी ऑलराउंडर्स होंगे। ड्वेन ब्रावो क्या कर सकते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा भारतीय ऑलराउंडर्स की अगुवाई करेंगे। कर्ण शर्मा और कृष्णप्पा गौतम से भी टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। गौतम आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं।

स्पिनर्स

स्पिनर्स बन सकते हैं टीम के संकटमोचक

भारत में होने वाले IPL के दौरान यदि पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी सी भी मदद मिली तो CSK विपक्षी टीम पर हावी हो सकती है। इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा के रूप में टीम में दो ऐसे गेंदबाज हैं जो चार-चार ओवर्स फेंक सकते हैं। मिचेल सैंटनर भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। गौतम के पास पावरप्ले में गेंदबाजी करने का अच्छा अनुभव है। कुछ युवा स्पिनर्स भी टीम में मौजूद हैं।

तेज गेंदबाजी

तेज गेंदबाजी में भी मुश्किलों का सामना कर सकती है CSK

CSK के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के रूप में दो बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावी लुंगी न्गीदी और ड्वेन ब्रावो विदेशी तेज गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। हालांकि, टीम में बैकअप की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है। यदि ठाकुर या चाहर में से कोई भी मैच के लिए फिट नहीं हुआ या चोटिल हो गया तो टीम के पास उनकी जगह उतारने के लिए अच्छे विकल्प मौजूद नहीं हैं।