Page Loader
WWE रॉयल रंबल: जानें कौन किससे लड़ेगा और कौन से टाइटल्स के लिए होगी फाइट

WWE रॉयल रंबल: जानें कौन किससे लड़ेगा और कौन से टाइटल्स के लिए होगी फाइट

लेखन Neeraj Pandey
Jan 18, 2019
02:00 pm

क्या है खबर?

रॉयल रंबल वह इवेंट है जो रेसलमेनिया के लिए माहौल बनाता है। WWE के सालाना कैलेंडर का यह सबसे महत्वपूर्ण पे-पर-व्यू होता है। WWE ने अपने रॉयल रंबल मैचों की लिस्ट जारी कर दी है और इवेंट के लिए कई शानदार मैचों को शेड्यूल किया जा चुका है। भले ही इस इवेंट में हिस्सा ले रहे सभी रेसलर्स का नाम पता नहीं चला है लेकिन ज़्यादातर नाम सामने आ चुके हैं। जानिए इस इवेंट के बारे में सबकुछ।

रॉयल रंबल

द बैटल रॉयल: सुपरस्टार्स जिनके नाम कंफर्म हो चुके हैं

यह मेन इवेंट पर रेसलमेनिया जाने के लिए बैटल है और इसे जीतकर रेसलर्स कंपनी की अल्टीमेट चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे। डीन एंब्रोज़, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, समोआ जो और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े रेसलर्स का इवेंट में भाग लेना कंफर्म हो चुका है। सीना के पास रिक फ्लेयर के वर्ल्ड चैंपियनशिप रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका है तो उनका यह मैच जीतना संभव लग रहा है।

विमेंस डिवीजन

कौन जीतेगा विमेंस रॉयल रंबल?

WWE के इतिहास में दूसरी बार विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले लड़े जाएंगे। पिछले साल जब WWE ने विमेंस डिवीजन में इतिहास रचा था तब असुका ने रॉयल रंबल जीता था। नताल्या, साशा बैंक्स, साराह लोगन और बेली के साथ ही अन्य प्रतियोगियों के नाम भी कंफर्म किए गए हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली रेसलर रॉ चैंपियन रोंडा राउज़ी या फिर स्मैकडाउन चैंपियन असुका को उऩके टाइटल के लिए रेसलमेनिया पर चैलेंज करेगी।

बैलर बनाम लेसनर

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लेसनर को चैलेंज करेंगे फिन बैलर

फैटल 4- वे मुकाबला जीतकर फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के रूप में उभरे हैं। इस चैंपियनशिप के लिए वह ब्राक लेसनर का मुकाबला करेंगे। हालांकि बैलर का जीतना संभव नहीं लग रहा है क्योंकि वह अभी भी रेसलमेनिया पर दबदबा बनाने के लिए फिट नहीं हैं। यदि वह ऐसा करने में सफल भी होते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि रेसलमेनिया से पहले ही लेसनर अपना टाइटल वापस हासिल कर लेंगे।

WWE चैंपियनशिप

कौन होगा नया WWE चैंपियन

डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में WWE चैंपियन हैं और उन्हें अपने टाइटल को बचाने के लिए रॉयल रंबल पर एजे स्टाइल्स का मुकाबला करना है। यह मैच रॉयल रंबल इवेंट का सबसे शानदार मैच साबित हो सकता है क्योंकि दोनों ही रेसलर्स के पास शानदार टैलेंट है। स्टाइल्स ने टाइटल के लिए दावेदारी पेश करने के लिए फैटल 5- वे मुकाबला जीता है और इसे ब्रायन ने छीनने के लिए वह अपना सबकुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं।

अन्य टाइटल

अन्य टाइटल जिनके लिए होगी फाइट

सेज़ारो और शीमस अपने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को बचाने के लिए शेन मैकमैहन और द मिज़ की जोड़ी का सामना करेंगे। शिंस्के नाकामुरा ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टाइटल गंवाया था और वह इसी टाइटल के लिए रुसेव का सामना करेंगे। बडी मर्फी, कलिस्टो, अकीरा टोवाज़ा और हिडियो इतामी फैटल 4- वे मुकाबले में भिड़ेंगे। इस मुकाबले को जीतने वाला रेसलर कंपनी का नया क्रूज़रवेट चैंपियन बनेगा।

विमेंस चैंपियनशिप

विमेंस चैंपियनशिप के मुकाबले होंगे शानदार

रॉ की चैंपियन रोंडा राउज़ी अपने विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी। दूसरी ओर स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन असुका को चैंपियन बने रहने के लिए बैकी लिंच को हराना ही होगा। यह दोनों ही मुकाबले रात के सबसे बेहतरीन मुकाबले साबित हो सकते हैं क्योंकि इनमें भाग लेने वाली सभी रेसलर्स पिछले कुछ सालों में कंपनी द्वारा लाई गई बेस्ट विमेंस रेसलर हैं। खास तौर से असुका और बैकी लिंच का मुकाबला देखने लायक होगा।