कोपा अमेरिका: पहले मुकाबले में अर्जेंटीना को कोलंबिया के खिलाफ मिली 2-0 की हार
लियोनल मेसी और अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है और टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उन्हें कोलंबिया के खिलाफ 2-0 की हार झेलनी पड़ी है। कोलंबिया ने बेहद शानदार खेल दिखाया और हर विभाग में अर्जेंटीना को मात दी। लियोनल मेसी को पूरी तरह से बांधकर रखा गया था। दूसरेे हाफ में मार्टिनेज और जपाटा ने गोल दागकर कोलंबिया को विजयी शुरुआत दिलाई।
पहले हाफ में नहीं हो सका कोई गोल
पहला हाफ काफी फिजिकल रहा और खिलाड़ियों ने काफी रफ चैलेंज किए जिसके लिए उन्हें कार्ड भी दिखाया गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को कार्ड दिखाए गए और दोनों में से कोई भी टीम पजेशन नहीं हासिल कर पा रही थी। लियोनल मेसी और हामेज रोड्रिगेज़ जैसे शानदार खिलाड़ी पहले हाफ में कुछ खास करते नजर नहीं आए। पहले हाफ में कोई भी गोल नहीं हो सका और स्कोर 0-0 ही रहा।
दूसरे हाफ में कोलंबिया ने मारी बाजी
कोलंबिया ने पहले हाफ में जिस तरह का खेल दिखाया था उसके बाद से उन्हें मुकाबला जीतने का फेवरिट माना जा रहा था। 71वें मिनट में रोज़र मार्टिनेज़ ने अकेले दौड़ लगाते हुए शानदार गोल दागा और कोलंबिया को बढ़त दिला दी। फुलटाइम से पांच मिनट पहले जेफरसन लेर्मा ने सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए जपाटा को पास दिया जिन्होंने गोल दागकर कोलंबिया की बढ़त 2-0 कर दी।
काफी निराशाजनक रहा मेसी का प्रदर्शन
लियोनल मेसी से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने अपने खेल से सबको निराश किया। दूसरे हाफ में गोल खाने से पहले अर्जेंटीना के पास गोल दागने का मौका था, लेकिन मेसी ने फ्री हेडर पर गोल दागने का मौका गंवाया। मेसी ने गोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन कोलंबिया के डिफेंस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। यह मुकाबला मेसी और अर्जेंटीना दोनों के लिए काफी निराशाजनक रहा।
अर्जेंटीना की टाइटल जीतने की उम्मीदों को लगा झटका
अर्जेंटीना इस बार कोपा अमेरिका जीतने के इरादे से ब्राज़ील गई थी, लेकिन पहले मुकाबले के बाद उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। भले ही आने वाले अगले दो ग्रुप मुकाबले अर्जेंटीना के लिए आसान होंगे, लेकिन कोलंबिया के खिलाफ उनकी हार ने काफी कुछ संकेत दिया है। कोलंबिया के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर पाने के बाद यह संकेत मिला है कि अर्जेंटीना यदि नॉकआउट स्टेज में पहुंचती है तो उनकी राह आसान नहीं होगी।