
ISL: मुंबई सिटी को टेकओवर करने के कगार पर है सिटी फुटबॉल ग्रुप
क्या है खबर?
इंडियन सुपर लीग (ISL) साइड मुंबई सिटी FC जल्द ही सिटी फुटबॉल ग्रुप (CFG) के अंडर आने वाला आठवां क्लब बनने जा रहा है।
CFG ने मार्च में ही मुंबई सिटी FC में निवेश करने की इच्छा जताई थी और दोनों के बीच डील की घोषणा नया सीजन शुरु होने से पहले ही हो जाएगा।
प्रीमियर लीग साइड मैनचेस्टर सिटी के मालिक CFG ने पिछले पांच सालों में कई फुटबॉल क्लब्स में निवेश किया है।
एशियन क्लब
CFG से जुड़ने वाला तीसरा एशियन क्लब बनेगा मुंबई
मुंबई का मालिकाना हक फिलहाल बॉलीबुड एक्टर रणबीर कपूर और बिमल पारेख के पास है जो कुछ दिनों में CFG का हो जाएगा।
इसके साथ ही CFG के साथ जुड़ने वाला मुंबई एशिया का तीसरा क्लब बन जाएगा।
CFG ने जे-लीग क्लब योकोहामा एफ. मरीनर्स में थोड़े शेयर्स खरीदने के अलावा चाइनीज सुपर लीग के दो क्लबों में भी हिस्सेदारी खरीदी थी।
दौरा
लगातार भारत का दौरा कर रहे थे सिटी CEO
स्पोर्ट्स वेबसाइट Goal के मुताबिक, मुंबई के पिछले सीजन के पहले मुकाबले में सिटी के ऑफिशियल्स स्टेडियम मेें मौजूद थे।
इसके पहले भी सिटी के CEO फेरान सोरियानो पिछले साल भारत का दौरा कर चुके हैं। पिछले सीजन भी वे मुंबई बनाम जमशेदपुर FC मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे।
पिछले साल किए गए अपने 10 दिन के दौरे में सिटी ऑफिशियल्स ने भारत में फुटबॉल के काफी अच्छे भविष्य होने की बात कही थी।
शेयर
सात क्लबों में है सिटी फुटबॉल ग्रुप का शेयर
पिछले कुछ सालों में सिटी फुटबॉल ग्रुप ने दुनियाभर के कई फुटबॉल ग्रुप्स में अपना निवेश किया है।
ग्रुप ने प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के अलावा MLS साइड न्यूयॉर्क सिटी FC, A-League साइड मेलबर्न सिटी FC, ला-लीगा साइड जिरोना, उरुग्वे की क्लब एटलेटिको टोरक्वे और जापानी लीग J League की योकोहामा F.मारिनोस में निवेश किया है।
हाल ही में ग्रुप ने चाइना की थर्ड टियर की क्लब सिचुआन जियुनियु में भी निवेश किया है।
निवेशक
भारत में आ रहे हैं काफी निवेशक
इसी साल की शुरुआत में स्विस जॉयंट्स FC बासेल ने आई-लीग में खेलने वाली चेन्नई सिटी FC की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
फरवरी में आई-लीग में ही खेलने वाली मिनर्वा पंजाब FC ने भी जर्मन क्लब बोरुशिया मोंचेनग्लाडबाख के साथ पार्टनरशिप साइन की थी।
हाल ही में ISL चैंपियन बेंगलुरु FC ने स्कॉटिश चैंपियन क्लब रेंजर्स FC के साथ 2 साल की डील साइन करने की घोषणा की थी।