
यूरो 2020: बीच मैच में ही बेहोश होकर मैदान पर गिरा खिलाड़ी, रोकना पड़ा था मैच
क्या है खबर?
बीती रात फिनलैंड और डेनमार्क के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी के दिल को दहला दिया था। मुकाबले के पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले डेनमार्क के खिलाड़ी क्रिस्चियन एरिक्सन बेहोश होकर मैदान पर ही गिर गए।
एरिक्सन के गिरने के बाद मैच को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बाद में उनके स्थिर होने पर मैच को दोबारा शुरु कराया गया।
मामला
चलते-चलते अचानक गिर गए थे एरिक्सन
एरिक्सन के साथ कोई टक्कर नहीं हुई थी और वह चलते-चलते ही मुंह के बल मैदान पर गिर गए थे। गिरने के बाद उनके कोई हरकत नहीं करने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मेडिकल टीम को बुलाया।
मैच रेफरी एंथनी टेलर ने भी तुरंत मैच रोककर मेडिकल टीम को बुलाया और एरिक्सन को मैदान पर ट्रीटमेंट दी गई। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
मैच
निलंबित कर दिया गया था मैच
एरिक्सन के मैदान में गिरने के बाद पूरे फुटबॉल जगत में अफरा-तफरी मच गई थी और लोग उनकी सलामती की दुआ मांग रहे थे। इस बीच UEFA ने दोनों टीमों के साथ आपातकाल बैठक करके मैच को निलंबित करने का निर्णय लिया था।
सोशल मीडिया पर लगातार लोग एरिक्सन के ठीक होने की आस लगाए बैठे थे और इस बीच एक फोटो में वह ऑक्सीजन मास्क लगाए और अपना हाथ उठाए दिखे थे।
हालत
एरिक्सन की हालत स्थिर होने पर दोबारा शुरु हुआ मैच
एरिक्सन की हाथ उठाए फोटो आने के बाद से ही लोग निश्चिंत होने लगे थे कि एरिक्सन होश में हैं और वह जल्द ही स्वस्थ हो सकते हैं। अस्पताल ले जाने के बाद उनके कई तरह के जांच किए गए और उनकी हालत स्थिर बताई गई।
UEFA, डेनमार्क फुटबॉल एसोसिएशन और अन्य अधिकारियों को जब पुख्ता हो गया कि अब एरिक्सन स्थिर हैं तब उन्होंने मैच को दोबारा शुरु करा दिया।
सिमन किया
डेनमार्क के कप्तान के सीपीआर ने कम की एरिक्सन की मुश्किलें
एरिक्सन जब मैदान पर गिरे थे तब डेनमार्क के कप्तान सिमन किया की समझदारी ने उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तुरंत ही एरिक्सन को सीपीआर दिया और उन्हें अपनी जीभ निगलने से रोका।
यदि एरिक्सन अपनी जीभ निगल जाते तो फिर उनकी रिकवरी बेहद मुश्किल हो जाती। किया ने उन्हें अपने मुंह से सांस दिया और उनकी पोजीशन को सही करते हुए उन्हें होश में लाने में अहम भूमिका निभाई।
जानकारी
एरिक्सन को नहीं है दिल की कोई बीमारी
एरिक्सन के पूर्व फिजियो का कहना है कि एरिक्सन को कभी भी दिल की बीमारी नहीं थी। ऐसे में उनका इस तरह मैदान पर बेहोश जाने बेहद चिंताजनक है। फिलहाल एरिक्सन अस्पताल में ही भर्ती हैं।