Page Loader
चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट एकादश, खुद को नहीं दी जगह
चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट एकादश (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट एकादश, खुद को नहीं दी जगह

May 23, 2025
03:32 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपनी ऑल टाइम टेस्ट एकादश का चुनाव किया है। इसमें आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने न तो खुद को टीम में जगह दी और न ही महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल किया है। इसी तरह उन्होंने इस टीम में अब तक केवल 45 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है। ऐसे में आइए पुजारा की टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।

टीम

पुजारा ने गावस्कर और सहवाग को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना

पुजारा ने स्पोर्ट्स तक के पोडकास्ट में टीम चुनते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। इसके बाद उन्होंने नंबर-3 के लिए राहुल द्रविड को चुना है। खुद की जगह नंबर-3 पर द्रविड को चुने जाने के वाल पर उन्होंने कहा, "द्रविड़ के बाद नंबर-3 के लिए मैं खुद को चुनता, लेकिन मैं वहां पहले राहुल भाई को रखूंगा। वे मुझसे बेहतर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।"

अन्य

पुजारा ने नंबर-4 पर दी सचिन को जगह

पुजार ने नंबर-4 और 5 पर क्रमश: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को जगह दी है। इसके बाद उन्होंने नंबर-7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह वीवीएस लक्ष्यण का चुना है। उन्होंने विकेटकीपर की जिम्मेदारी द्रविड को सौंपी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण ने देश के लिए काफी योगदान किया है, हालांकि उनकी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं होती है। इसके बाद उन्होंने ऑलरांडर कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को चुना है।

धोनी

पुजारा ने धोनी को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना

पुजारा ने 12वें खिलाड़ी के रूप में धोनी को जगह दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपने करियर के आगे बढ़ने पर उनकी ऑल टाइम टेस्ट एकादश में बतौर विकेटकीपर धोनी की जगह ले सकते हैं। पुजारा की ऑल टाइम टेस्ट एकादश:- सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान। (12वां खिलाड़ी- महेंद्र सिंह धोनी)