
चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल वनडे कप में लगाया नाबाद शतक, खेली शानदार पारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल वनडे कप में शानदार शतक लगाया है। ससेक्स की ओर से खेल रहे पुजारा ने नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ नाबाद 106 रन बनाए।
उनकी पारी की मदद से ससेक्स ने नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।
आइए पुजारा की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही पुजारा की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स की टीम ने 18 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने कप्तान टॉम हैन्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच शानदार शतक बनाया।
वह 119 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
आंकड़े
पिछले सीजन में भी खूब चला था पुजारा का बल्ला
पुजारा ने रॉयल लंदन कप के पिछले सीजन में ससेक्स की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने उस सीजन में 9 मैचों में 89.14 की औसत और 111.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 624 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 174 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।
बता दें कि पिछले सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी।
लिस्ट-A
पुजारा के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन उनका 50 ओवर प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है।
आज पुजारा ने लिस्ट-A करियर का अपना 15वां शतक लगाया। उन्होंने अब तक 119 लिस्ट-A मैचों की 117 पारियों में लगभग 57 की औसत के साथ 5,350 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
वह अपने लिस्ट-A करियर में 32 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 174 रन है।
लेखा-जोखा
पुजारा के शतक के बावजूद ससेक्स को मिली हार
ग्रुप-B के इस मुकाबले में पुजारा के शतक के बावजूद ससेक्स की टीम को हार मिली।
ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। पुजारा के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
जवाब में नॉर्थहैम्पटनशायर ने 43.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। नॉर्थहैम्पटनशायर से निचले क्रम में टॉम टेलर ने नाबाद 42 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।