
चेतेश्वर पुजारा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लगातार तीसरी बार आउट हुए, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा कुछ कमाल नहीं कर सके और महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अपनी इस पारी में 14 गेंदों का सामना करने वाले पुजारा ऑफ स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी का शिकार बने। वह लगातार तीसरी बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं।
इस बीच पुजारा के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
स्पिन गेंदबाजी
लगातार तीसरी बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने पुजारा
आज पुजारा अपना डेब्यू कर रहे मर्फी की लेग स्टम्प के बाहर की गेंद पर स्वीप करते हुए स्कॉट बोलैंड को कैच दे बैठे थे।
इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में उन्हें तैजुल इस्लाम और दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने आउट किया। उस मैच में उनके स्कोर क्रमशः 24 और 6 रहे थे।
वह एशिया की परिस्थिति में भी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लगातार आउट हो रहे हैं।
पुजारा बनाम स्पिन
स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन?
कुल मिलाकर पुजारा 123 टेस्ट पारियों में 51 बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार हुए हैं। घर में खेलते हुए स्पिन गेंदबाजों ने उन्हें 67 टेस्ट पारियों में से 35 बार आउट किया है।
अगर ऑफ स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो वह 105 टेस्ट पारियों (औसत: 63.5) में 29 बार इन गेंदबाजों के शिकार बने हैं। इनमें से 20 शिकार भारत में 59 पारियों में देखने को मिले हैं।
आंकड़े
10 बार नाथन लियोन का शिकार हुए हैं पुजारा
पुजारा 28 टेस्ट पारियों में 10 बार अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का शिकार हो चुके हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में पुजारा को सबसे ज्यादा बार (12) आउट किया है।
लियोन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया में पांच-पांच बार पुजारा को आउट करने में सफलता हासिल की है। हालांकि, पुजारा ने भी लियोन के खिलाफ 1,158 गेंदों में 52.1 की औसत से 521 रन बना लिए हैं।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है पुजारा का टेस्ट करियर
साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पुजारा ने अब तक 99 टेस्ट में 44.15 की औसत से 7,021 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट प्रारूप में फिलहाल आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 18,500 से ज्यादा रन बना लिए हैं।