ISL 2018-19 मैच 58: चेन्नइयिन बनाम दिल्ली डॉयनामोज, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो
इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम चेन्नइयिन FC अपने घर में दिल्ली डॉयनामोज को होस्ट करेगा। अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी दिल्ली के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। चार ड्रॉ और सात हार के साथ दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे है। पिछले चार मुकाबलों में से एक ड्रॉ और तीन हार के साथ नौवें स्थान पर मौजूद चेन्नइयिन का लक्ष्य इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना होगा।
सम्मान बचाने उतरेगी दिल्ली
दिल्ली डायनामोज के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। टीम अब तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। कुल 11 मुकाबले खेल चुकी दिल्ली ने सात मुकाबले गंवाए हैं और चार मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। पिछले चार मुकाबलों में दिल्ली को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में जीत हासिल करके दिल्ली अपने सम्मान को बचाना चाहेगी लेकिन उनके लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नइयिन भी जीत दर्ज करना चाहेगी
पिछले सीजन ISL जीतने वाली चेन्नइयिन FC के लिए भी यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। लगातार तीन हार के साथ सीजन शुरू करने वाली चेन्नइयिन अब तक केवल एक ही मुकाबला जीत सकी है। कुल 11 मुकाबले खेलने वाली चेन्नइयिन ने आठ मुकाबले गंवाए हैं। टीम ने एक जीत और दो ड्रॉ हासिल किए हैं। पिछले चार मुकाबलों में चेन्नइयिन को तीन हार मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें
चेन्नइयिन FC के रफाएल अगुस्तो ने इस सीजन सबसे ज़्यादा 757 पास किए हैं और वह चेन्नइयिन के लिए मुख्य खिलाड़ी होंगे। थोई सिंह ने चेन्नइयिन के लिए नौ मुकाबलों में सबसे ज़्यादा चार गोल दागे हैं। दिल्ली के लिए लालिन्जुआला छांग्टे ने 11 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा चार गोल दागे हैं और दिल्ली को एक बार फिर उनसे काफी उम्मीदें होंगी। नारायण दास और प्रीतम कोटाल की फुलबैक जोड़ी से दिल्ली को काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश और टीवी इंफो
दिल्ली डॉयनामोज FC: अल्बीनो गोम्स, प्रीतम कोटाल, नरायण दास, मार्टी क्रेस्पी, गियानी जुइवेर्लून, विनीत राय, मार्कस तेबार, रेने मिह्लिक, नंधाकुमार, लालिन्जुआला छांग्टे, एड्रिया कार्मोना। चेन्नइयिन FC: संजिबन घोष, इनिगो कैलड्रन, एली साबिया, मेल्सन आल्वेस, जेरी, अनिरुद्ध थापा, रफाएल अगस्तो, जर्मनप्रीत सिंह, आंड्रिया ओर्लांडी, थोई सिंह, जेजे लल्पेख्लुआ। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।