IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल से होनी है। भारत की इस प्रतिष्ठित लीग को शुरु होने में अब लगभग दो हफ्तों का समय बचा है और ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को नेट बॉलर के तौर पर अपने साथ शामिल किया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने यह जानकारी दी है। ACB ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'युवा तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह आगामी IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नेट गेंदबाज होंगे।' वह IPL 2021 में CSK के साथ बतौर नेट गेंदबाज के रूप में दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाडी जुड़े हैं। बता दें उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के हार्डस विलोजेन CSK के बल्लेबाजों को नेट में बल्लेबाजी करवा रहे हैं।
फजलहक का क्रिकेटिंग करियर
20 वर्षीय फजलहक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू टी-20 मैच में किया था। उन्होंने अपने इकलौते टी-20 मैच में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 36 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह लिस्ट-A मैचों में 49 की औसत से छह ही विकेट लिए हैं।
पिछले सीजन में पंजाब के नेट बॉलर रह चुके हैं फजलहक
फजलहक 2020 में अफगानिस्तान के अंडर-19 विश्व कप की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने विश्व कप में 5.12 के इकॉनमी रेट से चार मैचों में पांच विकेट लिए थे। वह पिछले IPL सीजन में पंजाब किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज शामिल थे।
IPL 2021 के लिए CSK की पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।
सबसे अधिक आठ फाइनल खेलने वाली टीम है CSK
CSK सबसे अधिक आठ बार IPL फाइनल खेलने वाली टीम है। CSK ने 2010, 2011 और 2018 में इस लीग का खिताब जीता था। CSK इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। लगातार दो साल खिताब जीतने वाली CSK पहली टीम थी और उनके रिकॉर्ड को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस बराबर किया था। स्पॉट-फिक्सिंग मामले में CSK को दो साल के लिए लीग से निलंबित किया गया था।