चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।
यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
35 वर्षीय पुजारा ने अपना पहला टेस्ट 13 अक्टूबर, 2010 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था और अपना 100वां टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेल सकते हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है।
आइए पुजारा के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
पुजारा के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
पुजारा ने अब तक 99 टेस्ट की 169 पारियों में 44.15 की औसत से अब तक 7,021 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन पारियों में उन्होंने 15,797 गेंदों का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 44.15 का रहा है।
पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 844 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। साथ ही उन्होंने 65 कैच भी लपके हैं। वह अपने करियर में 10 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
रिकॉर्ड
भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी
पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर(200), राहुल द्रविड़ (163), सुनील गावस्कर (125), विराट कोहली (105), वीरेंद्र सहवाग (103), दिलीप वेंगसरकर (116), वीवीएस लक्ष्मण (134), सौरव गांगुली (113), कपिल देव (131), हरभजन सिंह(103), अनिल कुंबले (132) और इशांत शर्मा (105) टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
ओवरऑल 100 टेस्ट खेलने वाले वह दुनिया के 73वें खिलाड़ी होंगे। पुजारा से पहले कोहली ने पिछले साल अपने 100 टेस्ट मैच पूरे किए थे।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिाया के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं और 52.77 की शानदार औसत से 1,900 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन रहा है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4,483 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 42.38 का रहा है।
वह दो बार नॉट-आउट भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 209 चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं।
फॉर्मेट
वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए पुजारा
पुजारा टेस्ट के दिग्गज खिलाड़ी हैं, लेकिन वनडे और टी-20 क्रिकेट में वह भारत के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें सिर्फ पांच वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है। टी-20 में तो वह भारत के लिए डेब्यू तक नहीं कर पाए हैं।
पांच वनडे में पुजारा ने 10.20 की औसत से 51 रन बनाए हैं। टेस्ट में जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन है, वहीं वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 27 रन है।
घरेलू क्रिकेट
घरेलू क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन
पुजारा ने लिस्ट-A क्रिकेट में 117 मैच खेले हैं और 56.49 की शानदार औसत से 5,254 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 242 मैच की 400 पारियों में 18,525 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका औसत 51.89 का रहा है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 352 रन है। इस दौरान उन्होंने 56 शतक और 74 अर्धशतक भी लगाए हैं।
पुजारा के पिता अरविंद पुजारा भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। वह उनके कोच भी हैं।