चैंपियंस ट्रॉफी: 'हाइब्रिड मॉडल' के लिए PCB को मना रही है ICC- रिपोर्ट
अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमने-सामने है। BCCI पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पाकिस्तान नहीं जाने की बात कह चुका है। दूसरी तरफ PCB इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने की जिद पर अड़ा हुआ है। इस बीच खबर है कि ICC ने PCB को 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमति जताने का आग्रह किया है।
PCB के भारत के खिलाफ बयानबाजी से खुश नहीं है ICC
खबरों के अनुसार, ICC पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ बयानबाजी से खुश नहीं है और उसने PCB से ऐसा बंद करने को कहा है। दोनों बोर्ड के बीच वैसे भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं और इससे मतभेद और बढ़ेंगे। ANI के मुताबिक, ICC अब PCB को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि टूर्नामेंट के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' ही सबसे अच्छा तरीका है और भारत के बिना इस टूर्नामेंट का आयोजन सम्भव नहीं हो पाएगा।
हाइब्रिड मॉडल के पक्ष पर असहमत हैं PCB प्रमुख मोहसिन नकवी
PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं है। बीते सोमवार को स्थानीय मीडिया से नकवी ने कहा था, "चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने वाली अन्य टीमें पाकिस्तान आने के लिए तैयार हैं। किसी को चिंता नहीं है। अगर भारतीय टीम को किसी तरह की चिंता है तो हम बात करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी परेशानी दूर हों।"