Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल के बारिश के कारण रद्द होने पर कौन होगा विजेता?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बारिश आने पर क्या होगा? (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल के बारिश के कारण रद्द होने पर कौन होगा विजेता?

Mar 07, 2025
02:13 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फानइल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच सभी के मन में सवाल है कि अगर, फाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर विजेता कौन होगा और कैसे चुना जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि फाइनल के लिए ICC ने क्या इंतजाम किए हैं और बारिश से मैच रद्द होने की स्थिति में कैसे विजेता चुना जाएगा।

तैयारी

ICC ने फाइनल के लिए क्या की है तैयारी?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। 9 मार्च को बारिश से मैच न होने पर वह 10 मार्च को खेला जाएगा। इसी तरह अगर, रिजर्व डे पर भी बारिश आती है तो फिर दोनों टीमों के बीच कम से कम 20-20 ओवर मैच कराया जाएगा। हालांकि, एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है और पूरा मैच खेला जाएगा।

विजेता

बारिश से मैच रद्द होने पर कौन होगा विजेता?

ICC की प्लेइंग कंडीशन के अनुसार, अगर दुबई की मौसम रिपोर्ट गलत साबित होती है और बारिश से मैच रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। यहां पर पहले खेले गए मैचों के आधार पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था, लेकिन बारिश से मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।