चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान टीम के कौन से पक्ष हैं मजबूत और कहां हैं कमजोर?
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 19 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेगी।
मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का बेजोड़ मिश्रण है।
पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और उसे भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
ऐसे में आइए टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष जान लेते हैं।
मजबूत
ये है टीम का मजबूत पक्ष
पाकिस्तान की गेंदबाजी टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ हैं।
ये खिलाड़ी किसी भी विपक्षी टीम को अपनी खतरनाक गेंदबाजी से परेशान करने का माद्दा रखते हैं। अबरार अहमद के रूप में टीम के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर है, आघा सलमान उनका साथ निभाएंगे।
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान के रूप में टीम के पास बेहद शानदार बल्लेबाज भी हैं। इन्हें बस लय में रहना होगा।
कमजोर
ये है पाकिस्तान का कमजोर पक्ष
सलामी बल्लेबाज सैम अयूब चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। ये पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है।
वह पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट के सभी प्रारूप में खूब रन बना रहे थे।
इसके अलावा उस्मान खान ने अपना वनडे डेब्यू भी नहीं किया है। वह अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। टीम के पास मैच खत्म करने वाले बल्लेबाजों की कमी है।
घरेलू
पाकिस्तान को मिलेगा घरेलू दर्शकों का समर्थन
तमाम संभावित कमजोरियों के बावजूद पाकिस्तान को कोई टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी। उन्हें अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलने का फायदा होगा।
हाल ही में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को उनके घर में हराया है। ऐसे में वह पूरे आत्मविश्वास से टूर्नामेंट में उतरेंगे।
रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में बहुत ही बदली हुई नजर आ रही है। टीम पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान(कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, आघा सलमान (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का सामना होगा। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। 27 फरवरी को पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मैच रावलपिंडी में होगा।