चैंपियंस ट्रॉफी 2025, दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड: गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मार्च (बुधवार) को खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच एक जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद है। कीवी टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हारी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक अजेय रही है।
इस बीच मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
गद्दाफी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला गया है सिर्फ 1 वनडे
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 1 वनडे मुकाबला खेला गया है। इस मैच को कीवी टीम ने अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1992 में खेला गया था। अब तक दोनों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं। 42 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 26 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं।
5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
लाहौर की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज अच्छा करते हैं। स्पिन गेंदबाजों को यहां अब ज्यादा मदद नहीं मिलती।
यहां अब तक 72 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और 33 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं।
यहां सबसे बड़ा स्कोर 375 रन रहा है। पाकिस्तान ने ये स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होना है, जो रात तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर के मुताबिक 5 फरवरी को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में इन बल्लेबाजों का रहा है शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के लिए रयान रिकेल्टन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 पारियों में 65 की शानदार औसत के साथ 130 रन बनाए हैं। रासी वैन डेर ड्यूसेन ने 2 पारियों में 124 की औसत से 124 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने 3 मैच की 3 पारियों में 93.50 की औसत से 187 रन बनाए हैं।
विल यंग के बल्ले से 3 मैच की 3 पारियों में 43 की औसत से 129 रन निकले हैं।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 3 मैचों की 3 पारियों में 15.50 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 का रहा है।
विलियम ओ'रूर्के के नाम 3 मैच में 23.66 की औसत से 6 विकेट है। दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने 2 मैच में 12.20 की औसत से 5 विकेट लिए हैं।
मार्को येन्सन और कगिसो रबाडा के नाम 4-4 विकेट है।