क्या चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका करेगी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार? जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गायटन मैकेंजी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के खेल पर प्रतिबंध लगाने और अफगानिस्तान की महिला टीम को भंग करने के फैसले के कारण उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया है।
इंग्लैंड की ओर से भी उनके खिलाफ मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग की गई है।
बयान
खेल मंत्री ने क्या कहा?
मैकेंजी ने कहा, "इसका अंतिम फैसला लेना मेरा काम नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं। अगर यह मेरा फैसला होता तो निश्चित तौर पर ऐसा नहीं होता। मैं ऐसी जाति से आता हूं, जिसे रंगभेद के दौरान खेल के अवसरों तक पहुंच की अनुमति भी नहीं थी। आज जब दुनिया में कहीं महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो इस पर आंखें मूंद लेना पाखंड और अनैतिक होगा।"
मांग
मैकेंजी ने ICC से भी की मांग
मैकेंजी ने आगे कहा, "अफगानिस्तान का खेल प्रशासन राजनीतिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त कर रहा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, अन्य देशों के महासंघों और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इस बारे में सावधानी से सोचना होगा। क्रिकेट का खेल दुनिया को क्या संदेश देना चाहता है और खासकर खेल में महिलाओं को। मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों, जिनमें समर्थक, खिलाड़ी और प्रशासक शामिल हैं। उनकी अंतरात्मा अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ एकजुटता में दृढ़ रुख अपनाएगी।"
इंग्लैंड
इंग्लैंड से भी उठी मांग
बुधवार को लगभग इंग्लैंड के 160 राजनेताओं ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिखकर अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले जाने वाले ग्रुप मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया था।
इसके बाद प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ICC से अपने नियमों का पालन करने का आह्वान किया था, जिसके अनुसार पुरुष और महिला टीमों को मैदान में उतारने में विफल रहने वाले किसी भी पूर्ण सदस्य को निलंबित कर दिया जाता है।
शेड्यूल
ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4-5 मार्च: सेमीफाइनल
9 मार्च: फाइनल