चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा का आलोचकों काे जवाब, कहा- दुबई हमारा घर नहीं है
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार (4 मार्च) को भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।
टूर्नामेंट के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं कि भारत को एक ही स्टेडियम खेलने का अनुचित लाभ मिल रहा है।
अब रोहित शर्मा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने तीनों मैच अलग-अलग पिच पर खेले हैं और दुबई उनका घर नहीं है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कछ कहा।
आरोप
भारतीय टीम पर क्या लगे हैं आरोप?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल अथर्टन सहित कई क्रिकेट दिग्गजों ने टर्नामेंट के दौरान आरोप लगाए थे कि भारतीय टीम को अपने सभी मैच एक ही स्टेडियम पर खेलने का अनुचित लाभ मिल रहा है।
पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि इतने बड़े टूर्नामेंट में ICC द्वारा एक टीम को एक मैदान पर खेलने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।
जवाब
रोहित ने आरोपों पर क्या दिया जवाब?
सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा, "हमने जो 3 मैच खेले, उनमें मैदान एक जैसा था, लेकिन तीनों मैच में पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया।"
उन्होंने आगे कहा, "सेमीफाइनल में हमें नहीं पता कि यह कौन-सी पिच पर खेला जाएगा, लेकिन जो भी हो हमें खुद को पिच के अनुसार ढालना होगा और देखना होगा कि क्या हो रहा है। हम उपलब्ध कराई जाने वाली पिच पर ही खेलेंगे।"
तेवर
रोहित ने कहा- यह हमारा घर नहीं है
रोहित ने कहा, "यह दुबई है, हमारा घर नहीं है। हम यहां अधिक मैच नहीं खेलते। यह हमारे लिए भी नया है। आज (रविवार) हमने देखा कि गेंदबाजी के समय गेंद सीम कर रही थी और थोड़ी स्विंग कर रही थी। हमने पहले 2 मैचों में ऐसा नहीं देखा था।"
उन्होंने कहा, "शाम को हवा में थोड़ी ठंड होती है इसलिए जाहिर तौर पर स्विंग की बहुत संभावना है। हम यह जानते हैं और उस हिसाब से तैयार हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने रोहित का पूरा बयान
CAPTAIN ROHIT SHARMA. 🗣️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2025
"Dubai isn't our home ground as well". 🔥pic.twitter.com/5y4pEjFaGN