LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित और कोहली ने खिताब जीतने के बाद खेला डांडिया, देखें वीडियो
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने डांडिया खेलकर मनाया जीत का जश्न

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित और कोहली ने खिताब जीतने के बाद खेला डांडिया, देखें वीडियो

Mar 09, 2025
10:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारत 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस उपलब्धि की खुशी मैदान पर डांडिया खेलकर मनाई। दरअसल, उन्होंने स्टंप्स के जरिए यह डांडिया खेला। इसका वीडियो भी सामने आया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

खिताब

भारत ने इस तरह जीता खिताबी मुकाबला

कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य मिला। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में रोहित (76) की धमाकेदार पारी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। बीच के ओवरों में विकेट गिरे, लेकिन श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29) और केएल राहुल (34) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को शानदार जीत दिला दी।