चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रचिन रविंद्र बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। टीम 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
इस पूरे टूर्नामेंट में कीवी टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है।
ऐसे में आइए उनके कमाल के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल और फाइनल में कैसा रहा रविंद्र का प्रदर्शन?
रचिन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 101 गेंदों का सामना किया था और 108 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला था। उनकी स्ट्राइक रेट 106.93 की रही थी।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 20 रन देकर 1 विकेट लिए था।
फाइनल में रचिन को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह 37 रन बनाकर आउट हो गए। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 47 रन देकर 1 विकेट लिया।
रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रचिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 मैच की 4 पारियों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 शतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा।
इस मामले में दूसरे स्थान पर भारत के श्रेयस अय्यर रहे। उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा।
तीसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड के बेन डकेट ने 227 रन बनाए।
विकेट
रचिन ने जरूरत पड़ने पर विकेट भी लिए
रचिन ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 पारियों में 32.66 की औसत से 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.66 की रही।
रचिन ICC टूर्नामेंट (वनडे प्रारूप के) में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।
उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में 3 शतक लगाए थे। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में 1 से अधिक शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी भी बने हैं।
करियर
रचिन के वनडे करियर पर एक नजर
रचिन ने मार्च 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। बाएं हाथ के इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने अब तक 33 मैचों की 29 पारियों में 44.03 की औसत से 1,233 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 5 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 123* रन रहा है।
गेंदबाजी में वह अब तक 21 विकेट ले चुके हैं।