चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़ा अपना पहला शतक
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विल यंग ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (107) खेली है।
यह उनके वनडे करियर का चौथा और पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक है।
उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। साल 2025 में यंग के बल्ले से निकला यह पहला शतक है।
ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही यंग की पारी
यंग सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे। कीवी टीम को शुरुआती झटके लगे और एक समय 73 के स्कोर पर 3 बल्लेबाज आउट थे।
यहां से यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच 126 गेंदों में 118 रन की साझेदारी हुई।
यंग ने 113 गेंदों का सामना किया और 107 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 94.69 की रही। उन्हें नसीम शाह ने आउट किया।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे रहे हैं यंग के आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ यंग ने पहला वनडे मैच साल 2023 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 8 पारियों में 44.50 की औसत के साथ 356 रन बनाए हैं। 1 शतक के अलावा यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
यंग ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के ही खिलाफ ही बनाए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 348 रन निकले हैं।
फॉर्म
कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं यंग
यंग वनडे क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। साल 2025 में उन्होंने 7 पारियों में 40.16 की औसत से 241 रन बनाए हैं।
पिछले साल उन्होंने 65 की औसत से 130 रन बनाए थे। साल 2023 में यंग ने 23 वनडे मैच खेले थे और इसकी 23 पारियों में 45.63 की उम्दा औसत के साथ 1,004 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा था।
करियर
यंग के वनडे करियर पर एक नजर
यंग ने पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 41 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 41 पारियों में 44.46 की औसत के साथ 1,615 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रन रहा है।
न्यूजीलैंड से बाहर यंग ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया है।
जानकारी
यंग ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
चैंपियंस ट्रॉफी में यंग पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले साल 2002 में सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी। यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले कीवी टीम के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं।