Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, पाकिस्तान बनाम भारत: कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट 
कुलदीप यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की (तस्वीर: एक्स/@ICC)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, पाकिस्तान बनाम भारत: कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 300 विकेट 

Feb 23, 2025
07:00 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने इसी के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में बेहद किफायती गेंदबाजी की और किसी भी बल्लेबाज को खुद पर हावी होने का मौका ही नहीं दिया। ऐसे में आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

300 विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज बने कुलदीप 

कुलदीप ने मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.40 की रही। उन्होंने आघा सलमान (19), शाहीन अफरीदी (0) और नसीम शाह (14) को पवेलियन भेजा। कुलदीप 300 विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज बने हैं। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 401 मैच की 499 पारियों में 30.06 की औसत से 953 विकेट झटके हैं।

अंतरराष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे हैं कुलदीप के आंकड़े 

कुलदीप ने पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2017 में खेला था। उन्होंने 163 मुकाबले खेले हैं। इसकी 170 पारियों में 22.70 की औसत के साथ 302 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.81 की रही है। उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल और 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में कुलदीप को एक भी विकेट नहीं मिल पाया था। उन्होंने 10 ओवर में 43 रन दिए थे।

वनडे

कुलदीप के वनडे करियर पर एक नजर 

कुलदीप ने पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 110 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 107 पारियों में 26.24 की औसत से 177 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.98 की रही है। उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है। अपने वनडे करियर में कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट (31) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।

पाकिस्तान

ऐसी रही भारत की पारी 

भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। सऊद शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया। भारत से हार्दिक पांड्या और कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की। तीसरे विकेट के लिए रिजवान और शकील ने 144 गेंदों में 104 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम 26 गेंदों में 23 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।