LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान को बाहर होने से झेलना पड़ सकता है वित्तीय संकट- रिपोर्ट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान को बाहर होने से झेलना पड़ सकता है वित्तीय संकट- रिपोर्ट

Feb 25, 2025
01:19 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसके उलट, मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब रिपोर्ट आई है कि पाकिस्तान के टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के कारण उसे गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

प्रभाव

पाकिस्तान के बाहर होने का PCB पर क्या होगा असर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वाणिज्यिक शाखा से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में न पहुंचने पर PCB को वित्तीय रूप से कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, "हमें मेजबानी शुल्क, टिकट बिक्री सहित ICC राजस्व में हमारा हिस्सा मिलने की गारंटी है, लेकिन पाकिस्तान की हार से लोगों में रुचि खत्म हो जाएगी और प्रसारणकर्ता आधे खाली स्टेडियम दिखाने को मजबूर होंगे। इससे ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ेगा।"

चुनौती

प्रशंसकों को टीम से जोड़े रखना होगी बड़ी चुनौती- रजा

मार्केटिंग विज्ञापन पेशेवर ताहिर रजा ने कहा कि स्टेडियमों के जीर्णोद्धार पर खर्च किए गए लगभग 1.8 अरब रुपए पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मददगार साबित होंगे, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती प्रशंसकों को टीम से जोड़े रखना है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से प्रशंसक, प्रायोजकों, विज्ञापनदाता और प्रसारकों की रुचि कम होगी। पाकिस्तान में प्रायोजन, विज्ञापन और समर्थन के लिए कुल बजट पहले ही काफी सीमित है और टीम की हार से इसमें और कटौती हो सकती है।

आलोचना

PCB अध्यक्ष नकवी की हो रही आलोचना

भारत से मिली हार के बाद प्रशंसकों और आलोचकों ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी की जमकर आलोचना की थी और टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने पर उन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का कहना है कि नकवी ने पूरा ध्यान स्टेडियमों के जीर्णोद्धार पर था, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने वाली टीम तैयार करने में पूरी तरह से असफल हो गए। इसका खामियाजा पाकिस्तान क्रिकेट को झेलना पड़ेगा।

प्रदर्शन

पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैचों में मिली हार

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम को 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद 23 फरवरी को उसे भारत के हाथों 6 विकेट से हरा झेलनी पड़ी। सोमवारी को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद कर दिए। अब पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी।