चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मैथ्यू शॉर्ट सेमीफाइनल से हो सकते हैं बाहर, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से धुले मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम या न्यूजीलैंड से हो सकता है।
हालांकि, सेमीफाइनल से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हुए टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट की चोट गंभीर नजर आ रही है और उनके सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।
चिंता
स्मिथ ने जताई शॉर्ट की चोट पर चिंता
शॉर्ट ने चोटिल होने के बाद भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर 20 रन बनाएं। हालांकि, इस दौरान वह दर्द से कराहते हुए नजर आए।
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शॉर्ट की चोट पर चिंता जताई थी।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह (शॉर्ट) संघर्ष कर रहे होंगे। संभवतः मैचों के बीच का अंतराल कम होने से उनके ठीक होने की उम्मीद कम ही है।"
विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के पास क्या है शॉर्ट का विकल्प?
शॉर्ट की अनुपस्थिति में जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को संभावित प्रतिस्थापन के रूप में चुना गया है। मैकगर्क को पहले मिचेल मार्श के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था।
अन्य बदलावों में ऑलराउंडर आरोन हार्डी को ओपनिंग के लिए शामिल किया जा सकता है।
अगर, शॉर्ट आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।