चैंपियंस ट्रॉफी 2025: जसप्रीत बुमराह भारत-पाकिस्तान महामुकाबला देखने दुबई पहुंचे, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सबसे प्रतिष्ठित महामुकाबला रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में होने जा रहा है।
सभी भारतीय समर्थक मैच में टीम की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इस बीच भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस महामुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए दुबई पहुंच गए हैं।
उनकी दुबई पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें बुमराह की दुबई पहुंचने की तस्वीर
JASPRIT BUMRAH AT DUBAI...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2025
- Bumrah will be watching India vs Pakistan at the Ground. [📸: Sahil Malhotra] pic.twitter.com/r1jp57ylTN
उत्साह
बतौर दर्शक टीम का उत्साह बढ़ाएंगे बुमराह
बुमराह मैच के दौरान टीम के साथ तो नहीं रहेंगे, लेकिन वह VIP दर्शक दीर्घा से टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह की पीठ में चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं।
उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह दी गई थी, लेकिन उनकी चोट पूरी तरह ठीक न होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।