Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय अंपायर का पाकिस्तान जाने से इनकार, मैच रेफरी ने भी मांगी छुट्टी 
नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय अंपायर का पाकिस्तान जाने से इनकार, मैच रेफरी ने भी मांगी छुट्टी 

Feb 06, 2025
11:25 am

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 15 मैच अधिकारियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें 3 मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल हैं। इसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। ICC रेफरी जवागल श्रीनाथ और अंपायर नितिन मेनन पाकिस्तान जाने को लेकर मना कर दिया है। मेनन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इनकार किया है। श्रीनाथ ने पहले ही ICC से छुट्टी मांगी थी।

मामला

क्या है पूरा मामला?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों की माने तो ICC मेनन को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल करना चाहता था। हालांकि, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में श्रीनाथ के हवाले से कहा गया कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान छुट्टी मांगी थी। उन्होंने कहा, "हां मैंने छुट्टी मांगी थी। मैं नवंबर, दिसंबर और जनवरी में घर से काफी दिन दूर रहा था।"

रेफरी

ये दिग्गज होंगे चैंपियंस ट्रॉफी में रेफरी 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून, श्रीलंका के रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को 8 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी के रूप में नामित किया गया है। टूर्नामेंट के लिए चुने गए सभी मैच रेफरी अनुभवी हैं। बून 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में थे, जबकि मदुगले 2013 के फाइनल में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। पाइक्रॉफ्ट भी 2017 के टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे।

अंपायर

इन अनुभवी अंपायरों को मौका 

ICC ने इस पूरे मामले पर कहा, "12 अंपायरों का एक प्रतिष्ठित पैनल इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेगा, जिसमें 2017 के टूर्नामेंट के 6 अधिकारी शामिल हैं। रिचर्ड केटलबोरो जो पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं। वह भी इसका हिस्सा हैं।" केटलबोरो 108 वनडे मैचों में अंपायर रहे हैं। इसके अलावा क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं जो 2017 के टूर्नामेंट में भी अंपायर थे।

अधिकारी

ये है अधिकारियों की सूची 

मैच अधिकारी, अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन। मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट। धर्मसेना टूर्नामेंट में 132 एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग का अपना कार्यकाल बढ़ाएंगे, जो वनडे प्रारूप में श्रीलंका के किसी अंपायर के लिए एक रिकार्ड है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच होगा।