चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 का लक्ष्य, मिचेल-ब्रेसवेल ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के बाद 251/7 स्कोर बनाया।
कीवी टीम से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की जोरदार पारी खेली।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में कुलदीप यादव समेत भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
आइए न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड को लगे झटके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को विल यंग और रचिन रविंद्र ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। यंग 15 रन बनाकर 57 रन के टीम स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रचिन 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, अनुभवी केन विलियमसन सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड ने 75 रन तक अपने ये 3 विकेट गंवा दिए।
मिचेल
डेरिल मिचेल ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
न्यूजीलैंड से संकट की घड़ी में डेरिल मिचेल ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने भारतीय स्पिनरों के सामने डटकर बल्लेबाजी की और एक छोर संभाले रखा।
मिचेल ने 91 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 101 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5वें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स के साथ 57 रन की साझेदारी की।
ब्रेसवेल
ब्रेसवेल ने लगाया अहम अर्धशतक
ब्रेसवेल ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड की टीम 250 रन को पार करने में सफल रही।
उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में 26 पारियों में 39.53 की औसत और 115.66 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन रहा है।
गेंदबाजी
भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल
वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में 45 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने यंग और फिलिप्स के विकेट चटकाए।
रविंद्र जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने 10 ओवर में 30 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
अक्षर पटेल ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 38 रन दिए।
कुलदीप यादव ने 40 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
रोहित
लगातार 12 टॉस हारने वाले कप्तान बने रोहित
फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इसके साथ भारतीय टीम के नाम वनडे प्रारूप में लगातार 15 मुकाबलों में टॉस हारने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बतौर कप्तान रोहित ने यह लगातार 12वें वनडे में टॉस गंवाया (संयुक्त रूप से सर्वाधिक) है।
उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी की है, जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे।