LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: रविचंद्रन अश्विन का बयान, कहा- विलियमसन-जडेजा की टक्कर होगी गेम चेंजर
रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जडेजा और केन विलियमसन की टक्कर को बताया महत्वपूर्ण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: रविचंद्रन अश्विन का बयान, कहा- विलियमसन-जडेजा की टक्कर होगी गेम चेंजर

Mar 08, 2025
05:17 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि फाइनल मुकाबले में कीवी दिग्गज केन विलियमसन और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टक्कर गेम चेंजर साबित होगी। अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर अपने विचार साझा किए हैं।

बयान

अश्विन ने क्या दिया है बयान?

अश्विन ने कहा, "अगर, आप क्रिकेट के जानकार हैं, तो केन विलियमसन बनाम रविंद्र जडेजा सबसे दिलचस्प मुकाबला है। जडेजा का सामना करते समय विलियमसन लेग स्टंप की ओर बढ़ते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जडेजा उन्हें परेशान कर रहे हैं।" अश्विन ने यह भी बताया कि कीवी बल्लेबाज कभी-कभी गेंदबाज या एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हैं। यह सामरिक परिवर्तन इन दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर को दर्शाता है।

तुलना

अश्विन ने टॉम एंड जेरी से की विलियमसन-जडेजा की टक्कर की तुलना 

अश्विन ने विलियमसन-जडेजा की टक्कर की तुलना टॉम एंड जेरी से की है। उन्होंने कहा, "विलियमसन जडेजा पर हावी होना चाहते हैं। दूसरी ओर, जड्डू (जडेजा) भी अपनी लंबाई और गति में विविधता लाते हैं।" यह तुलना अंतिम मैच में उनके मुकाबले की रणनीतिक गहराई को उजागर करती है। उन्होंने कहा, "वे मध्य में टॉम और जेरी की तरह हैं। यह मुकाबला मैच के परिणाम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।"

प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है जडेजा और विलियमसन का प्रदर्शन

विलियमसन ने 172 वनडे मैचों में 49.47 की औसत से 15 शतकों और 47 अर्द्धशतकों से 7,224 रन बनाए हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 4 पारियों में 189 रन बनाए हैं। इस बीच, जडेजा ने 195 वनडे पारियों में 35.43 की औसत से 230 विकेट लिए हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 4 पारियों में 4 विकेट चटकाए हैं। विलियमसन ने 9 वनडे पारियों में जडेजा के खिलाफ 159 रन बनाए हैं, जिसमें 2 बार उनका शिकार भी बने हैं।