चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: माइकल ब्रेसवेल ने जड़ा पहला वनडे अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (53*) खेली।
यह उनके वनडे क्रिकेट करियर और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 39 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही कीवी टीम मैच में 252 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही ब्रेसवेल की पारी और साझेदारी?
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 165 रन के कुल स्कोर पर 5वां झटका लगा था। उसके बाद ब्रेसवेल बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने डेरिल मिचेल (63) के साथ छठे विकेट के लिए 46 रन और कप्तान मिचेल सेंटनर (8) के साथ 7वें विकेट के लिए 28 रन की अहम साझेदारी निभाई।
इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्रेसवेल अपनी पारी में 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है ब्रेसवेल का वनडे करियर?
ब्रेसवेल ने 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 31 मैचों की 26 पारियों में 39.53 की औसत और 115.66 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाने में सफल रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन का रहा है।
वह 29 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 41.25 की औसत से 32 विकेट झटकने में भी सफल रहे हैं।