चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी अफगानिस्तान? जानिए जरुरी बातें
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 फरवरी को खेला जाएगा।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा। जो टीम हारेगी वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
कंगारू टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था। उनका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अफगानिस्तान को एक मैच में जीत और एक में हार मिली है।
मैच की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 2012 में खेला गया था। आखिरी बार वह 2023 में खेलते हुए नजर आए थे।
विश्व कप 2023 के उस मैच में अफगानिस्तान ने लगभग मैच जीत लिया था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
अब तक दोनों टीमों के बीच 4 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। सभी मैचों में कंगारू टीम को जीत मिली है।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है अफगानिस्तान
इंग्लैंड के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।
रहमानुल्लाह गुरबाज अब तक अपने लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उनके जोड़ीदार इब्राहिम जादरान अपना शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।
एकादश
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में अनुभवी एडम जैम्पा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, कप्तान स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने को देखेंगे।
संभावित एकादश: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
गुरबाज ने पिछले 7 मैच में 45.43 की औसत से 318 रन बनाए हैं। जादरान के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ 146 गेंदों में 177 रन निकले।
केरी ने पिछले 5 मैच में 274 रन बनाए हैं। इंग्लिश के बल्ले से पिछले 7 मैच में 252 रन निकले हैं।
उमरजई ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट झटके हैं। राशिद के नाम पिछले 7 मैच में 14 विकेट है। जैम्पा ने पिछले 9 मैच में 11 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोश इंग्लिश।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड (कप्तान) और मार्नस लाबुशेन (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह उमरजई।
गेंदबाज: एडम जैम्पा, बेन ड्वार्शिस, राशिद खान और नाथन एलिस।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 28 फरवरी को गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।