चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मैट हेनरी की चोट पर कप्तान मिचेल सेंटनर ने दिया अपडेट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।
हालांकि, चोट के बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और उन्होंने गेंदबाजी की थी।
अब न्यूजीलैंड को फाइनल में भिड़ना है, जिसमें कीवी टीम अपने गेंदबाज के फिट होने की उम्मीद करेगी।
अब कप्तान मिचेल सैंटनर ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
हेनरी की चोट के लिए हमें इंतजार करना होगा
दूसरे सेमीफाइनल के बाद सेंटनर ने कहा, "हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हेनरी का कंधा कैसा है। यह थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिन इंतजार करना होगा और फिर देखना होगा।"
बता दें कि हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 6.10 की इकॉनमी रेट के साथ 43 रन दिए थे। उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किए थे।
आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार रहा है हेनरी का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हेनरी फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 16.70 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 1 मैच में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मौजूदा सीजन के अपने चारों मैचों में विकेट चटकाए हैं।
कीवी टीम से उनके बाद सेंटनर ने 7 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
भारत के खिलाफ कैसे हैं हेनरी के आंकड़े?
अगर हेनरी फिट होते हैं तो निश्चित तौर पर 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलेंगे।
उन्होंने भारत के विरुद्ध अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 21.00 की औसत और 4.48 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच वह 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।