LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ब्रायडन कार्स बचे हुए टूर्नामेंट से हुए बाहर, रेहान अहमद को मिला मौका
ट्रेनिंग सत्र में शामिल नहीं हुए ब्रायडन कार्स (तस्वीर: एक्स/@ICC)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ब्रायडन कार्स बचे हुए टूर्नामेंट से हुए बाहर, रेहान अहमद को मिला मौका

Feb 24, 2025
08:10 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने अगले मैच में 26 फरवरी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ना है। इस अहम मैच से पहले इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट 

रेहान अहमद को मिला मौका

क्रिकइंफो के मुताबिक, कार्स बाएं पैर की चोट के कारण सोमवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे। दिलचस्प रूप से वह इसी चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह पर रेहान अहमद को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि इंग्लैंड को अपने आखिरी ग्रुप मैच में 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है ।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड को अपने पहले मैच में मिली थी शिकस्त 

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में हार मिली थी। लाहौर में हुए मैच में इंग्लिश टीम ने बेन डकेट के बड़े शतक की मदद से 351/8 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में कंगारू टीम ने जोस इंग्लिस के शतक की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में कार्स ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.90 की इकॉनमी रेट से 69 रन देते हुए 1 विकेट लिया।