चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
ग्रुप-B का यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 22 फरवरी (शनिवार) को होगा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे और कंगारू टीम इस टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1971 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 161 वनडे मैच खेले गए हैं। 91 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है। 65 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
2 मैच टाई रहे हैं और 3 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है।
पाकिस्तान की सरजमीं पर दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगी।
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन की कर दी है घोषणा
हाल ही में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। वह इसे भूलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे।
जोस बटलर, फिल सॉल्ट और बेन डकेट जैसे बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर बेहतर करना चाहेंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
एकादश
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश पर एक नजर
कंगारू टीम के 3 प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी गेंदबाजी बहुत ही कमजोर नजर आ रही है।
युवा स्पेंसर जॉनसन और नाथन एलिस से टीम को काफी उम्मीद होगी। गेंदबाजी की तुलना में टीम की बल्लेबाजी बेहतर है।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
हेड ने पिछले 5 मुकाबलों में 66.5 की औसत से 266 रन बनाए हैं। स्मिथ के बल्ले से पिछले 9 मैच में 257 रन निकले हैं।
इंग्लैंड के लिए डकेट ने पिछले 7 मैच में 48.71 की औसत से 341 रन बनाए हैं। लिविंगस्टोन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 46.86 की औसत से 328 रन निकले हैं।
जैम्पा ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं। राशिद के नाम पिछले 10 मैच में 13 विकेट हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड (कप्तान), बेन डकेट।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, जो रूट (उपकप्तान), मैथ्यू शॉर्ट और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: आदिल राशिद, स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।