चैंपियन्स लीग 2018-19: मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज, अहम खिलाड़ी और टीवी इंफो
चैंपियन्स लीग के छठे गेमवीक मुकाबले आज रात से खेले जाएंगे और कई बड़ी टीमें अपना सबकुछ झोंकने को तैयार हैं। बार्सिलोना अपने घर में प्रीमियर लीग क्लब टॉटेन्हम को होस्ट करने के लिए तैयार है। लिवरपूल और नापोली के बीच कड़ा मुकाबले देखने को मिल सकता है। इंटर मिलान अपने घर में पीएसवी (PSV) को हराना चाहेगा तो वहीं डॉर्टमंड के खिलाफ मोनाको अपनी इज़्जत बचाने उतरेगा। पढ़ें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और अहम खिलाड़ियों के बारे में।
टॉटेन्हम के सामने होगी फॉर्म में चल रही बार्सिलोना
ग्रुप B में बार्सिलोना ने पांच मुकाबलों में चार जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है तो वहीं टॉटेन्हम को पांच मुकाबलों में केवल दो जीत मिली है। फिलहाल टॉटेन्हम और इंटर मिलान के 7-7 अंक हैं और इसीलिए यह मैच टॉटेन्हम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। बार्सिलोना ने ला-लीगा में शनिवार की रात एस्पानयौल को 4-0 से हराया है और लियोनल मेसी ने दो शानदार फ्री-किक गोल दागे थे। टॉटेन्हम ने भी प्रीमियर लीग में पिछला मुकाबला जीता था।
लिवरपूल को हर हाल में जीत चाहिए
ग्रुप C में लिवरपूल तीसरे स्थान पर है और उन्हें पहले स्थान पर काबिज नापोली के खिलाफ जीत हासिल ही करना होगा। लिवरपूल ने कुल पांच मुकाबलों में दो जीते हैं और तीन मुकाबले गंवाए हैं और यदि उन्हें अगले राउंड में जाना है तो इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। अपनी जीत के साथ ही लिवरपूल को पेरिस सेंट जर्मन (PSG) से खराब प्रदर्शन की भी दुआ करनी होगी क्योंकि PSG के पास आठ अंक हैं।
सम्मान बचाने उतरेगा मोनाको
लिगे-1 क्लब मोनाको के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और टीम ने लगातार मैच गंवाए हैं। चैंपियन्स लीग में मोनाको अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया है। चार मुकाबले गंवाने वाली मोनाको ग्रुप A में आखिरी स्थान पर है। जर्मन क्लब बोरुशिय डॉर्टमंड ने अपनी लय बरकरार रखी है और चैंपियन्स लीग में पांच मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। ग्रुप A में डॉर्टमंड दूसरे स्थान पर है।
इंटर मिलान के पास भी है मौका
इटैलियन क्लब इंटर मिलान ने भी चैंपियन्स लीग में दो जीत और दो हार दर्ज की है तथा टीम ग्रुप B में तीसरे स्थान पर है। पीएसवी (PSV) के खिलाफ मुकाबले में इंटर जीत दर्ज करना चाहेगी साथ ही उन्हें यह भी दुआ करनी होगी कि बार्सिलोना टॉटेन्हम को हरा दे। इंटर को अपने घर में खेलना है और उनके लिए पीएसवी को हराना ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा लेकिन टॉटेन्हम के लिए अवे मुकाबले में काफी मुश्किलें होंगी।
खिलाड़ी जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
बार्सिलोना बनाम टॉटेन्हम मुकाबले में सबकी नजर लियोनल मेसी और हैरी केन पर होंगी। लुइस सुआरेज़ के चोटिल होने की वजह से फिलिपे कुटीनियो पर भी जिम्मेदारी बढ़ी है। लिवरपूल बनाम नापोली मुकाबले में मोहम्मद सालाह सबकी नजर में हैं तो वहीं वर्जिल वान डाइक को भी डिफेंस में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। PSG के लिए नेमार और किलियन एम्बाप्पे पर सबकी निगाहें होंगी तो वहीं मार्को रोएस और पाको अल्कासेर डॉर्टमंड के लिए अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।
कब और कहां देख सकते हैं मैच
सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 1:30 से शुरू होंगे और इन्हें सोनी टेन नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। मोबाइल पर मैच को सोनी लिव एप द्वारा लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।