क्या विश्व कप के ये रिकॉर्ड्स अपने नाम कर पाएंगे रोहित शर्मा? जिन्हें तोड़ा नामुमकिन होगा
2019 क्रिकेट विश्व कप के आगाज़ से पहले सबसे बड़ा सवाल था कि सचिन तेंदुलकर के विश्व कप के सबसे ज़्यादा शतकों के रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है। लगभग हर क्रिकेट पंडित विराट कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार बता रहा था। लेकिन रोहित ने 2019 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर उन सभी को गलत साबित कर दिया है। जानिए रोहित विश्व कप के किन बड़े रिकॉर्डस को अपने नाम कर सकते हैं।
2019 विश्व कप में शानदार रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में अब तक सात पारियों में 90.67 की औसत से 544 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में रोहित चार शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप के एक संस्करण में कुमार संगाकारा के सबसे ज़्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। लेकिन रोहित जिस फॉर्म में है उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह विश्व कप के और भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक
विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने विश्व कप में कुल 6 शतक लगाए हैं। रोहित के नाम विश्व कप में अब तक पांच शतक हो गए हैं। ऐसे में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को सिर्फ दो शतकों की ज़रूरत है। 2019 विश्व कप से पहले रोहित के नाम विश्व कप में सिर्फ एक शतक था। एक शतक लगाकर रोहित सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 विश्व कप में सबसे ज़्यादा 673 रन बनाए थे। रोहित अगर 2019 विश्व कप में 130 रन और बना लेते हैं, तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। विश्व कप के एक संस्करण में अभी तक 600 से ज़्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडन और शाकिब-अल-हसन ने बनाए हैं।
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा शतक
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने 2015 विश्व कप में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रोहित 2019 विश्व कप में चार शतक लगाकर संगाकारा के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। ऐसे में रोहित इस विश्व कप में एक शतक और लगाते हैं, तो वह इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है, तो रोहित को तीन मैच मिलेंगे।
विश्व कप के एक मैच में सबसे ज़्यादा रन
रोहित वनडे क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं, लेकिन विश्व कप के एक मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल (237*) के नाम है। ऐसे में रोहित इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं।
विश्व कप में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं रोहित
विश्व कप के एक संस्करण में अभी तक किसी भी बल्लेबाज़ ने 700 रन नहीं बनाए हैं। विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (673) के नाम है। इस सूची में दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन और तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन हैं। ऐसे में रोहित अगर 2019 विश्व कप में 156 रन और बना लेते हैं, तो वह विश्व कप के एक संस्करण में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।