
ज्यादा से ज्यादा दो-तीन साल और अपना शरीर खींच सकता हूं- उमेश यादव
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पिछले कुछ सालों से केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे हैं। हालांकि, टेस्ट टीम में भी वह प्लेइंग इलेवन में लगातार अपनी जगह पक्की करने में सफल नहीं हो पाते हैं।
33 साल के हो चुके उमेश ने अब एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वह अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा दो या तीन साल और खींच सकते हैं।
बयान
दो-तीन साल और खींच सकता हूं अपना शरीर- उमेश
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उमेश ने कहा, "मैं अब 33 साल का हो चुका हूं और मुझे पता है कि अपने शरीर को दो-तीन साल और खींच सकता हूं और फिर कोई युवा खिलाड़ी आएगा। मेरे हिसाब से यह अच्छी चीज है क्योंकि इससे टीम को ही फायदा मिलेगा।"
यादव ने यह भी कहा कि अधिक तेज गेंदबाजों के उपलब्ध रहने से सभी का भार कम होता है और सबको मौके मिलते हैं।
अनुभव
विदेश में अधिक नहीं खेला, लेकिन पता है पिचों का व्यवहार- उमेश
48 टेस्ट खेल चुके उमेश ने 34 टेस्ट एशिया में ही खेले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक 10 टेस्ट खेले हैं।
उमेश ने इस बारे में कहा, "मैंने विदेश में अधिक टेस्ट नहीं खेले हैं और मुझे उन विकेटों का अधिक अनुभव नहीं हैं। हालांकि, मैंने अच्छी मात्रा में टेस्ट क्रिकेट खेली है और इतना अनुभव हासिल कर लिया है कि कैसे कोई पिच व्यवहार करती है।"
लिमिटेड ओवर्स
2015 विश्व कप के बाद से उमेश को लिमिटेड ओवर्स में मिले हैं कम मौके
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 2015 विश्व कप में उमेश ने भारत के लिए आठ मैचों में सबसे ज़्यादा 18 विकेट चटकाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें बेहद कम मौके मिले हैं और वह केवल 27 वनडे मैच ही खेल सके हैं।
इन 27 मैचों में उमेश ने 39 विकेट अपने नाम किए हैं। उमेश ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
प्रदर्शन
टेस्ट में उमेश ने लगातार किया है अच्छा प्रदर्शन
01 जनवरी, 2015 से उमेश ने 37 टेस्ट में 106 विकेट हासिल किए हैं और तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं। इस अवधि में यदि भारत में खेले टेस्ट मैचों की बात करें तो उमेश सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 23 टेस्ट में 78 विकेट हासिल किए हैं।
उमेश ने दिसंबर 2020 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।