भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हुए कैमरून ग्रीन
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए राहत भरी खबर है। टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो गए हैं। ग्रीन के दिल्ली टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। टीम के हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने साफ किया है कि अब ग्रीन 1 मार्च से होने वाले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं।
स्टार्क भी होंगे मैच के लिए उपलब्ध
ग्रीन के अलावा मैकडोनाल्ड ने मिचेल स्टार्क की उपलब्धता को लेकर भी बयान दिया है। मैकडोनाल्ड के मुताबिक, स्टार्क पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद चयन के लिए उपलब्ध हैं। ग्रीन और स्टार्क दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी। ग्रीन को सर्जरी भी करानी पड़ी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया नागपुर में टॉड मर्फी और दिल्ली में मैथ्यू कुह्नमैन के रूप में दो स्पिनर्स का डेब्यू करा चुकी है।