न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन ने कमाल की पारी खेली है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है।
एक तरफ कीवी टीम के खिलाड़ी घातक गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन ग्रीन ने अकेले संघर्ष करते हुए यह पारी खेली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही ग्रीन की पारी और साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 89 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, जब ग्रीन बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 155 गेंद का सामना किया और 103 रन बनाकर नाबाद रहे।
उनके बल्ले से 16 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 66.45 की रही। ग्रीन की इस शानदार बल्लेबाजी के ही कारण पहले दिन कंगारू की टीम 279 रन बना पाई।
उन्होंने मिचेल मार्श (40) के साथ 77 गेंद में 67 रन की साझेदारी निभाई।
करियर
ग्रीन के टेस्ट करियर पर एक नजर
ग्रीन ने पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2020 में खेला था। उन्होंने अब तक 27 टेस्ट खेले हैं और 40 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,242 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है।
ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ बनाए हैं। उनके बल्ले से इस टीम के खिलाफ 7 मैच में 402 रन निकले हैं।
प्रथम श्रेणी
ग्रीन ने लगाया प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 11वां शतक
ग्रीन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 60 मैच खेले हैं और 3,700 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनका औसत 46 से ज्यादा का रहा है। ग्रीन के बल्ले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है।
उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और 33.74 की औसत से 74 विकेट झटके झटके हैं। वह 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं।
मुकाबला
अब तक कैसा रहा है मुकाबला?
पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर 279 रन बना लिए हैं। ग्रीन (103*) और जोश हेजलवुड (0*) रन बनाकर नाबाद हैं।
मैट हेनरी ने 20 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने स्टीव स्मिथ (31), उस्मान ख्वाजा (33) मार्श (40) और नाथन लियोन (5) को पवेलियन भेजा।
विलियम ओरूर्के और स्कॉट कुग्गेलिन ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। रचिन रविंद्र के खाते में 1 विकेट आया।