गिलेस्पी ने की इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ, बताया तीनों फॉर्मेट मेंं भविष्य का लेजेंड
भारतीय क्रिकेट टीम अपने लंबे दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण ने खूब सफलता दिलाई है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी तेज गेंदबाज टीम की मजबूत कड़ी होंगे। सीरीज शुरु होने से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है और उन्हें भविष्य का लेजेंड बताया है।
तीनो फॉर्मेट में सबसे महान भारतीय गेंदबाजों में से एक बनेंगे बुमराह- गिलेस्पी
Sportstar से बातचीत करते हुए गिलेस्पी ने कहा कि सभी भारतीय तेज गेंदबाज अलग हैं और यह लंबे समय से भारत की सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है। उन्होंने आगे कहा, "भारत की गेंदबाजी फिलहाल काफी बेहतरीन है और करियर समाप्त होने तक बुमराह सुपरस्टार बनने वाले हैं। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे महान गेंदबाजों में से एक बनेंगे। इस बात में कोई शक नहीं है।"
गिलेस्पी ने की भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ
गिलेस्पी ने आगे तारीफ जारी रखते हुए कहा कि मोहम्मद शमी शानदार रहे हैं और इशांत शर्मा ने लगातार परेशानियों से लड़ते हुए खुद को सुधारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, "भारत को गर्व होना चाहिए कि कैसे उन्होंने अपने टास्क पर खुद को जमाए रखा है और दोबारा अपनी खोज की है। इसके अलावा आपके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा गेंदबाज है। उमेश यादव ने भी काफी अच्छा काम किया है।"
2018 जनवरी से टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन
जनवरी 2018 से मोहम्मद शमी (85) सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे हैं। इशांत (71), बुमराह (68) और यादव (45) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए जो घर में सबसे अधिक हैं।
2016 से टेस्ट में इतने असरदार रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज
2016 से लेकर इस साल फरवरी तक शमी ने 36 टेस्ट में 129 विकेट लिए हैं और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इशांत ने 29 मैचों में 96, उमेश ने 28 मैचों में 89 और बुमराह ने 13 टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं। चारों गेंदबाजों ने मिलकर इस दौरान 377 विकेट आपस में बांटे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस बीच नौ टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं।