चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन, बोले- बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्ती टीम में लिया
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। बुमराह ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली थी। टीम के चयनकर्ता चेतन शर्मा के मुताबिक, बुमराह को इस दौरे के लिए जबरदस्ती टीम में लिया गया था। उन्होंने कहा, "2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुमराह का चयन जबरदस्ती किया गया था। टी-20 विश्व कप में वह एक भी मैच खेलते तो एक साल के लिए बाहर होते।"
लगातार चोट के कारण अंदर-बाहर हो रहे हैं बुमराह
पिछले साल जुलाई के बाद से अब तक बुमराह केवल दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सके हैं। जुलाई में चोटिल होने के बाद बुमराह ने सितंबर में वापसी की थी, लेकिन फिर चोटिल होकर बाहर हो गए। एशिया कप और टी-20 विश्व कप में वह नहीं खेल सके थे। इस साल श्रीलंका के खिलाफ उनका चयन हुआ, लेकिन बिना टीम से जुड़े वह बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी वह नहीं खेल पाए हैं।