बुमराह ने शेन बॉन्ड को दिया अपने करियर को अच्छा बनाने का श्रेय
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज के समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह ने पांच साल के भीतर ही खुद को भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुवा बना लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले बुमराह को पूर्व किवी तेज गेंदबाज जेम्स बॉन्ड की कोचिंग भी मिली है। बुमराह ने अपना करियर अच्छा बनाने का श्रेय बॉन्ड को दिया है।
उम्मीद है कि बॉन्ड के साथ रिश्ता कई सालों तक चलेगा- बुमराह
बुमराह ने बताया कि जब वह भारतीय टीम के साथ होते हैं तब भी बॉन्ड से बातचीत करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, "अब तक का सफर अच्छा रहा है और उम्मीद है कि मैं हर साल मैं कुछ नई चीजें सीख सकूंगा। बॉन्ड ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। अब तक हमारा रिश्ता काफी अच्छा रहा है और उम्मीद है कि यह आने वाले कई सालों तक चलता रहेगा।"
हमेशा सोचता था कि न्यूजीलैंड के लिए कैसे गेंदबाजी करते थे बॉन्ड
बुमराह ने बताया कि वह इस बारे में काफी सोचते थे कि बॉन्ड अपने करियर में किस तरह से गेंदबाजी करते थे। उन्होंने कहा, "मैं बॉन्ड से पहली बार 2015 में मिला था। बचपन से मैं उन्हें गेंदबाजी करते देखता आया था और इस बारे में काफी सोचता था कि वह न्यूजीलैंड के लिए किस तरह गेंदबाजी करते थे।" बुमराह ने कहा कि बॉन्ड ने उन्हें अच्छा गेंदबाज बनने में मदद की है।
ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 19 टेस्ट में 22.11 की औसत के साथ 83 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/27 का रहा है। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बुमराह ने तीन मैचों में 29.36 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट (79) लेने के बाद अपने घर पर पहला टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
ऐसा रहा है अन्य फॉर्मेट में बुमराह का प्रदर्शन
49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट ले चुके बुमराह छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इस फॉर्मेट में 11 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बुमराह ने अब तक 67 वनडे मैचों में 108 विकेट लिए हैं। वनडे में 27 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। IPL के 99 मैचों में वह 115 विकेट ले चुके हैं।