Page Loader
IPL 2021 में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं जसप्रीत बुमराह

IPL 2021 में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Mar 24, 2021
11:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीता था। टीम को खिताब जितवाने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। बता दें बुमराह ने IPL 2020 में 27 विकेट लिए थे। ऐसे ही उम्दा गेंदबाजी की उम्मीद MI उनसे 09 अप्रैल से शुरू होने वाली IPL में भी करेगा। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें बुमराह IPL 2021 में अपने नाम कर सकते हैं।

IPL करियर

शानदार रहा है बुमराह का IPL करियर

बुमराह का IPL करियर अब तक शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 92 मैचों में 23.71 की औसत से 109 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.41 का रहा है। बुमराह का IPL में बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। पिछले सीजन में बुमराह ने 15 मैचों में 14.96 की औसत से 27 विकेट लिए थे और सीजन में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

IPL 2021

MI की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं बुमराह

बुमराह ने मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से अब तक तीसरे सर्वाधिक 109 विकेट ले लिए हैं। वह अगले सीजन में MI की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें MI की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) और हरभजन सिंह (127) हैं। हरभजन को पीछे छोड़कर बुमराह MI की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।

100 IPL मैच

बुमराह हासिल कर सकते हैं ये मुकाम

बुमराह ने IPL में अब तक 92 मैच खेले लिए हैं और वह आगामी सीजन में 100 मैच खेलने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार (121) और उमेश यादव (121) ही 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं बुमराह के पास विकेटों के मामले में रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 114 विकेट ले लिए हैं।

जानकारी

सर्वाधिक नो बॉल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड बना सकते हैं बुमराह

बुमराह ने अपने IPL करियर में अब तक 22 नो बॉल की हैं। लीग में उनसे ज्यादा नो बॉल सिर्फ श्रीसंत (23) ने की है। ऐसे में IPL 2021 में बुमराह सर्वाधिक नो बॉल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड बना सकते हैं।