
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: ब्रायडन कार्स ने पहले टेस्ट में लिए कुल 10 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया।
क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 104 रन के छोटे से लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने जैकब बेथेल के अर्धशतक (50*) की मदद से हासिल किया।
इस जीत के नायक तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी रहे, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा कार्स का प्रदर्शन
कार्स ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 64 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। उन्होंने टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, टिम साउथी और विलियम ओरूर्के को अपना शिकार बनाया।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 19.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे प्रमुख विकेट हासिल किए।
यह उनके युवा टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल साबित हुआ।
10 विकेट
न्यूजीलैंड में 10 विकेट लेने वाले छठे इंग्लिश गेंदबाज
क्रिकइंफो के अनुसार, कार्स लगभग एक दशक बाद विदेशों में 10 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने।
उनसे पहले आखिरी बार 2012 में मोंटी पनेसर ने ऐसा किया था। बाएं हाथ के स्पिनर पनेसर ने मुंबई में भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
कुल मिलाकर वह न्यूजीलैंड की धरती पर किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के छठे गेंदबाज बन गए हैं।
प्रदर्शन
न्यूजीलैंड में चौथे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले इंग्लिश गेंदबाज
कार्स अब किसी टेस्ट में न्यूजीलैंड की धरती पर चौथे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ डेरेक अंडरवुड (12/97, क्राइस्टचर्च, 1971), टोनी लॉक (11/84, क्राइस्टचर्च, 1959), और फिल टफनेल (11/14, क्राइस्टचर्च, 1992) हैं।
इनके अलावा रयान साइडबॉटम (10/139, हैमिल्टन, 2008) और टोनी ग्रेग (10/149, ऑकलैंड, 1975) ही ऐसे इंग्लिश गेंदबाज हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड में 10 या अधिक विकेट हासिल किए हैं।
आंकड़े
ऐसा है कार्स का टेस्ट करियर
कार्स ने इसी साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 17.10 की औसत के साथ 19 विकेट लिए हैं।
अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 51 मैच खेले हैं, जिसमें 31.61 की औसत के साथ कुल 146 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 6 मैचों में 5 विकेट हॉल लेने में सफल हुए हैं।