कोपा अमेरिका: पेरू को 5-0 से पीटकर ब्राज़ील ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट
कोपा अमेरिका के अपने फाइनल ग्रुप मुकाबले में ब्राज़ील ने पेरू को 5-0 से हरा दिया है। ब्राजील ने ग्रुप A में बिना कोई मुकाबला गंवाए टॉप पर रहते हुए अगले चरण में जगह बना ली है। इस मुकाबले में ब्राज़ील के लिए पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागा। पहले हाफ में ही ब्राज़ील ने 3-0 की बढ़त ले ली थी और मुकाबला उनके हाथ में था। दूसरे हाफ में ब्राज़ील ने आसानी के साथ जीत हासिल की।
पहले हाफ में ब्राज़ील ने ली 3-0 की बढ़त
ब्राज़ील ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और धीमी शुरुआत के बाद 12वें मिनट में कैसेमिरो ने कॉर्नर किक पर शानदार हेडर गोल दागा। सात मिनट बाद ही रॉबर्टो फिर्मिनो ने पेरू के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए ब्राज़ील की बढ़त 2-0 कर दी। 32वें मिनट में एवर्टन ने लेफ्ट विंग से अटैक करते हुए शानदार शॉट लगाया जो सीधा गोलपोस्ट में गया और ब्राज़ील की बढ़त 3-0 हो गई।
ब्राज़ील ने दूसरे हाफ में आसानी से जीता मुकाबला
दूसरे हाफ में भी ब्राज़ील ने दबाव बनाए रखा और लगातार गोल करने के मौके बनाते रहे। दानी आल्वेस ने 53वें मिनट में ऑर्थर के साथ वन टू खेलते हुए गोल करने का मौका बनाया और फिर गोल दागकर ब्राज़ील की बढ़त 4-0 कर दी। 90वें मिनट में विलियन ने भी एक शानदार गोल दागा और ब्राज़ील की बढ़त 5-0 हो गई। अतिरिक्त समय में गैब्रियल हेसुस ने पेनल्टी पर गोल दागने का मौका गंवाया।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची ब्राज़ील
नेमार के बिना कोपा अमेरिका खेल रही ब्राज़ील ने बोलिविया के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। वेनेजुएला के खिलाफ ब्राज़ील ने गोलरहित ड्रॉ खेला था और फिर पेरू को 5-0 से हराकर उन्होंने ग्रुप A को टॉप किया। तीन मैचों में सात अंक हासिल करने वाली ब्राज़ील ने क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।