Page Loader
बॉक्सिंग-डे टेस्ट: भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्‌टी?
भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी के साथ मैदान पर उतरे थे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

बॉक्सिंग-डे टेस्ट: भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्‌टी?

Dec 27, 2024
09:12 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन सभी भारतीय खिलाड़ी बाजू पर काली पट्‌टी बांधकर मैदान पर उतरे। दरअसल, देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया गया। गुरुवार रात उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

प्रधानमंत्री

2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री थे मनमोहन सिंह 

कांग्रेस नेता सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। सिंह को भारत के आर्थिक सुधारों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के तमाम नेता उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का बड़ा स्कोर बनाया। स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रन की पारी खेली।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें काली पट्‌टी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर