Page Loader
बॉक्सिंग-डे टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स  
जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

बॉक्सिंग-डे टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स  

Dec 27, 2024
10:01 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी-2024 के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए हैं। बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा के खाते में 3 विकेट आए। बुमराह इस सीरीज में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। कंगारू टीम की पहली पारी 474 रन पर समाप्त हुई। स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली। ऐसे में बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर डालते है।

गेंदबाजी

कैसी रही बुमराह की गेंदबाजी?

बुमराह ने 28.4 ओवर गेंदबाजी की और 9 मेडन ओवर के साथ 99 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (57), ट्रेविस हेड (0), मिचेल मार्श (4) और नाथन लियोन (13) को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने 7वीं बार 4 विकेट हॉल लिया है। इस सीरीज में बुमराह ने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 13.12 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।

अंतरराष्ट्रीय विकेट

इशांत शर्मा से आगे निकले बुमराह 

बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इशांत ने अपने करियर में 434 विकेट लिए हैं। बुमराह के 436 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। मार्श को आउट कर बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय तेज गेंदबाजों में उनसे आगे सिर्फ कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551) और मोहम्मद शमी (448) हैं। बुमराह ने अब तक 203 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

मेलबर्न

मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

बुमराह मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। इस प्रतिष्ठित मैदान पर बुमराह ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 15.52 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। कुंबले ने 6 पारियों में 37 की औसत से 15 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/176 का रहा था।

करियर

बुमराह के टेस्ट करियर पर एक नजर 

बुमराह ने अब तक 44 टेस्ट खेले हैं। इसकी 84 पारियों में 19.63 की औसत से 198 विकेट झटके हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 21 पारियों में 17.68 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी विकेट उनके ही सरजमीं पर लिए हैं।