IPL 2020: इस बार कितनी मजबूत है दिल्ली की गेंदबाजी? पढ़ें पूरा विश्लेषण
पिछले सीजन प्ले-ऑफ तक जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस साल युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। दिल्ली की टीम काफी मजबूत लग रही है और इस साल गेंदबाजी उनकी बड़ी ताकत होने वाली है। टीम में सात तेज और चार दिग्गज स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। आइए जानते हैं इस साल दिल्ली की गेंदबाजी की मजबूती और कौन से गेंदबाज हो सकते हैं उनके मुख्य हथियार।
तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने पिछले सीजन दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन केवल 12 मैचों में ही 25 विकेट लेने वाले रबाडा को चोट के कारण अंत के कुछ मैच मिस करने पड़े थे। रबाडा पिछले सीजन के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और वह इस सीजन दिल्ली की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उन्होंने 18 IPL मैचों में 31 विकेट लिए हैं।
तेज गेंदबाजी में है युवाओं और अनुभवी गेंदबाजों का मिश्रण
दिल्ली के पास आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्खिया और तुषार देशपांडे के रूप में तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज है। जहां इशांत और मोहित IPL के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं तो वहीं आवेश और देशपांडे के रूप में टीम में अच्छे युवा गेंदबाज हैं। 2012 से IPL खेल रहे हर्षल के पास भी अच्छा अनुभव है और वह बल्लेबाजी में भी टीम की मदद कर सकते हैं।
स्पिनर्स होंगे टीम की मजबूती
147 मैचों में 157 विकेट लेकर IPL के सबसे सफल स्पिनर अमित मिश्रा टीम की स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा 125 विकेट ले चुके रविचंद्रन अश्विन भी टीम की सेवा के लिए मौजूद होंगे। नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लमिछाने भी दिल्ली के पास हैं। UAE की पिच और कंडीशन को देखते हुए ये तीन गेंदबाज दिल्ली के लिए इस सीजन काफी अहम साबित होने वाले हैं।
टीम में मौजूद हैं चार बेहतरीन ऑलराउंडर्स
दिल्ली के पास इस सीजन चार ऑलराउंडर हैं जिनमें से दो तेज और दो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। 81 मैचों में 71 विकेट ले चुके अक्षर पटेल पूरे चार ओवर्स फेंकने में सक्षम हैं। IPL के 24 मैचों में 15 विकेट ले चुके ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोइनिस भी अपने दिन पर गेंद से ही विपक्षी को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा कीमो पॉल और ललित यादव भी दोनों क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं।
19 सितंबर से शुरु होगा IPL
कोरोना वायरस के कारण इस बार IPL का आयोजन UAE में किया जाएगा। लीग की शुरुआत 19 सितंबर को होगी और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। फिलहाल टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अब तक घोषित नहीं किया गया है।