टी-20 विश्व कप में जीत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में दर्शकों को नई टीमों के खिलाड़ियों का भी कौशल देखने को मिलेगा। टी-20 विश्व कप में कई मैच जिताऊ गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं और इस बार भी ऐसी उम्मीद है। आइए टी-20 विश्व कप में जीत में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
लसिथ मलिंगा (32 विकेट)
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम टी-20 विश्व कप में जीत में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। अपने शानदार गेंदबाजी एक्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले मलिंगा ने इस टूर्नामेंट में 14.06 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं और उनकी टीम को 21 मैचों में जीत मिली है। इस दौरान मलिंगा ने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। मलिंगा ने श्रीलंका की 2014 में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
रविचंद्रन अश्विन (29 विकेट)
भारतीय क्रिकेट टीम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक समय सफेद गेंद क्रिकेट में विकेट चटकाने वाले प्रमुख गेंदबाज थे। वह 2012 और 2014 टी-20 विश्व कप में भारत के मुख्य स्पिनर थे। अश्विन ने टूर्नामेंट में भारत की 18 जीतों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी औसत अविश्वसनीय रही और उन्होंने 5.64 की इकॉनमी रेट बरकरार रखी। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/11 विकेट कर रहा है, जो टी-20 विश्व कप 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था।
अजंता मेंडिस (29 विकेट)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने 2000 के दशक के अंत में अपनी जादूई गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों को परेशानी में डाला था। जब वह अपनी फॉर्म में होते थे तब उनके खिलाफ रन बनाना टेढी खीर साबित होता था। उन्होंने टी-20 विश्व कप में श्रीलंका को मिली 14 जीतों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। मेंडिस की 9.82 की औसत टी-20 विश्व कप में जीत के मामले में सभी गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
शाहिद अफरीदी (26 विकेट)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी-20 विश्व कप में अपनी टीम को मिली जीत में 26 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 17.53 की शानदार औसत और 6 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी की।उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। अफरीदी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान को 2009 टी-20 विश्व कप जीतने में मदद की थी। उन्होंने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक जड़ने के साथ 1 विकेट भी लिया था।