चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक ओवर में सर्वाधिक वाइड फेंकने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले मैच में घातक गेंदबाजी की थी।
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट चटकाए और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे मैच की शुरुआत में वह बेरंग नजर आए। उन्होंने मैच के पहले ओवर में ही 5 वाइड गेंद की।
इस बीच टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
तिनशे पन्यांगारा (7 वाइड बनाम इंग्लैंड, 2004)
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 152 रन से हराया था।
बर्मिंघम में हुए मैच में जिम्बाब्वे के तिनशे पन्यांगारा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था। पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने 1 ओवर में 7 वाइड गेंदें की थी।
उन्होंने उस मुकाबले में अपने 10 ओवर के कोटे में 86 रन दिए और 1 विकेट लिया था।
जिम्बाब्वे की टीम 300 रन का पीछा करते हुए 147 रन पर ढेर हुई थी।
#2
मोहम्मद शमी (5 वाइड बनाम पाकिस्तान, 2025)
शमी ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले ओवर में ही 5 वाइड की। उन्होंने अपना पहला ओवर करने के लिए कुल 11 गेंदे की।
शमी ने अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक ओवर पूरा करने के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक गेंदे की हैं।
भारत से जहीर खान (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003) और इरफान पठान (बनाम वेस्टइंडीज, 2006) ने भी एक ओवर करने के लिए 11-11 गेंदे की थीं।
#3
शेन बांड (3 वाइड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2006)
चैंपियंस ट्रॉफी 2006 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 34 रन से हराया था।
मोहाली में हुए मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज शेन बांड ने अपने 1 ओवर में 3 वाइड की थी। उन्होंने अपने 10 ओवर में 55 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की थी।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग के अर्धशतक की बदौलत 240/9 का स्कोर बनाया था और न्यूजीलैंड लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी।
#4
इयान ब्रैडशॉ (3 वाइड बनाम इंग्लैंड, 2004)
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
उस मैच में वेस्टइंडीज के इयान ब्रैडशॉ ने अपने 1 ओवर में 3 गेंद वाइड की थी। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 10 ओवर में 54 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
ओवल में हुए उस मैच में इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 217 रन बनाए थे और कैरेबियाई टीम ने लक्ष्य हासिल किया था।